Political Science

Welcome To Jamuna Prasad Verma P.G. Arts & Commerce college

राजनीति विभाग की स्थापना शासकीय एस.बी.आर. में प्रारंभ से ही है । मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के उच्च पदों पर आसीन नीति निर्माताओं तक ने इसमें शिक्षा ग्रहण की । यही शिक्षा प्राप्त अनेक लोग इसी महाविद्यालय में प्राचार्य और अतिरिक्त संचालक और प्राध्यापकों के रुप में पदस्थ है । उनमें ख्याति प्राप्त साहित्यकार, राजनेता, आर्थिक, अभिजन, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता इस विभाग की देन है।

1986 में एस.बी.आर. कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के विभक्तिकरण के बाद शासकीय कला व वाणिज्य महाविद्यालय नाम तथा बाद में शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा कला/वाणिज्य महाविद्यालय के नाम से संचालित है|

यहां पाठ्यक्रम स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर संचालित है। बीए में वार्षिक परीक्षा पद्धति लागू है। एम.ए. में सेमेस्टर पद्धति शुरु की गई है। वर्तमान में एक प्राध्यापक और तीन सहायक प्राध्यापक पद है|

महाविद्यालय का राजनीति विज्ञान विभाग अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर का डी.आर.सी. केन्द्र है। इस विभाग के अंतर्गत शोध छात्र पंजीकृत है । छात्र सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके है।

एन.सी.सी. और एन.एस.एस. में विषय के छात्रों की सहभागिता रहती है । अतिथि व्याख्यान व कक्षा सेमीनार परिषद् के तत्वाधान में आयोजित किये जाते हैं|

इस विभाग को आगे बढ़ाने एवं प्रतिष्ठा दिलाने में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रेरित करने में तथा राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करने में विभागाध्यक्ष डाॅ. दीपशिखा शुक्ला, वरिष्ठ प्राध्यापक वंदना तिवारी, डाॅ. संजय तिवारी एवं डाॅ. माया यादव प्रयासरत् हैं । यह विभाग अकादमिक एवं शोध के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है ।


उपलब्धियां: 

1. विभाग के तीन प्राध्यापक शोध का कार्य कर रहे हैं ।

2. डी.आर.सी. राजनीति-विज्ञान का सफलतापूर्वक संचालन ।

3. राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन (दिनांक 16 अगस्त 2020)


विभाग की सामाजिक गतिविधियाँ :

1. नशामुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

2. अरपा नदी पर (जलकुंभी निकालना) - स्वच्छता अभियान (डाॅ. एस.के. तिवारी जिला - संगठक एन.एस.एस. के नेतृत्व में)

3. कोविड-19 के काल में छात्र-छात्राओं द्वारा मास्क वितरण व मार्गदर्शन ।





Political Science Department Faculties


S NoFaculty PhotoFaculty NameQualificationDepartmentDesignationMobile No
1 Prof. S.L. NiralaPh.D.Political SciencePrincipal-
2 Dr. Deepshikha ShuklaM.A., M.Phil., Ph.D.Political ScienceProfessor9424432295
3 Dr. Vandana TiwariPh.D.Political ScienceProfessor9300323728
4 Dr. Sanjay Kumar TiwariM.A., Ph.D.Political ScienceAssistant Professor9399171720
5 Dr. Maya YadavM.A., Ph.D.Political ScienceAssistant Professor7000986301